MOST INTERESTING GOOD MORNING SHAYARI IN HINDI

बस इतना सा ही 
खवाब पूरा चाहिए ,
हर सुबह तु  मुझे मेरे साथ चाहिए !!




इश्क़ की बेकरारी इस कदर बढ़ी है ,
सांसो से ज्यादा अब तू जरुरी है !

 



मंजर भी बेनूर था और ,फिजायें  भी बेरंग थी ,
बस फिर तुम याद आये 
और मौसम भी सुहाना जो गया !


शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गई,
तुझे भुलाने की जिद्द थी ,
मगर तेरी आदत सी हो गई ,



हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है , हम वो है !
जो रिस्तो से प्यार करते है ,
हम आपको याद आये या न आये ,
हम हर दिन आपको दिल  से याद करते है ! 




होठो से जो तेरे होठो को छुआ  मैंने ..
हआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रूह में रूह बस गई हो तुम !!






 चेहरे की हंसी से गम को भुला दो '
कम बोलो पर सबकुछ बता दो ,
खुद न रूठो पर सबको हंसा दो ,
यही राज  है जिंदगी का 
जियो और जीना सिखा दो !!





कोशिस कर  रहा हु की कोई मुझसे न रूठे ,
जिंदगी में अपनों का साथ न छूटे !
रिश्ते कोई  भी हो उसे ऐसे निभाउ  ,
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर न छूटे!



जो सफर की शुरुआत करते है ,
वो मंजिल भी प् लेते है.. 
बस एक बार चलने की हौसला रखना जरुरी है.. 
क्यों की अच्छे इंशानों का तो रस्ते भी इन्तजार करते है..